WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022 pdf in Hindi

Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022 pdf in Hindi: Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022 in Hindi, Rajasthan High Court LDC Syllabus pdf Download राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाईट www.hcraj.nic.in के माध्यम से 22 अगस्त से 22 सितंबर 2022 तक किये जाएंगे. इस आर्टिकल में हमने राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 का विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न बताया है तथा सिलेबस पीडीएफ़ भी उपलब्ध करवाया है. राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी सिलेबस 2022 पीडीएफ़ लिंक नीचे दिया गया है.

Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022 in Hindi

Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022 in Hindi: राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन दो चरणों में होगा जिसमें पहले कंप्युटर आधारित लिखित परीक्षा होगी तथा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों का टाइपिंग टेस्ट या इफिशिएन्सी टेस्ट लिया जाएगा.

Post NameHigh Court LDC Vacancy 2022
AuthorityRajasthan High Court
Total Posts2756
CategorySyllabus
Official Websitewww.hcraj.nic.in

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

कंप्युटर आधारित लिखित परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान विषयों के प्रत्येक के 50-50 प्रश्न होंगे. अर्थक राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा में कुल 300 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा. प्रश्न पत्र में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है. लिखित परीक्षा का समय 2 घंटे का रहेगा.

SubjectQue.Marks
Hindi50100
English50100
General
Knowledge
50100
Total150300

Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022

  1. हिन्दी (Hindi):
  • संधि, संधि के भेद और संधि विच्छेद
  • समास, समास के भेद, विग्रह और सामासिक पदों की रचना
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म/समश्रुत
  • शब्द शब्द-शुद्धि
  • वाक्य-शुद्धि
  • वाच्य
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां

2. English:

  • Improvement of sentences
  • Tenses/Sequences of Tenses
  • Voice : Active & Passive
  • Narration : Direct and Indirect
  • Transformation of Sentences : Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa
  • Use of Articles, Determiners and Prepositions
  • Correction of sentences including subject, verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used.
  • Synonyms and Antonyms
  • One word substitutions
  • Prefixes and Suffixes
  • Confusable Words
  • Idioms & Phrases

3. सामान्य ज्ञान (General Knowledge):

  • समसामयिक विषय
  • भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
  • राजस्थान का इतिहास और संस्कृति

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए यह भी पढ़ें। Click Here

Section-2

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 में चयन के दूसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट और इफिशिएन्सी टेस्ट करवाया जाएगा. टाइपिंग टेस्ट में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड को मापा जाएगा जिसमें 8000 Key Depressions प्रति घंटा की स्पीड होनी चाहिए और उसी के आधार पर प्रत्येक भाषा के लिए अधिकतम 25-25 अंक दिए जाएंगे. प्रत्येक भाषा का टायपिंग टेस्ट 5 मिनट का होगा. टाइपिंग टेस्ट के बाद इफिशिएन्सी टेस्ट का आयोजन होगा. इफिशिएन्सी टेस्ट की अवधि 10 मिनट की होगी. इफिशिएन्सी टेस्ट अधिकतम 50 नंबर का होगा.

Rajasthan High Court LDC Exam Date 2022

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 का एग्जाम दिसंबर 2022 में आयोजित करवाने की संभावना है. हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से 22 सितंबर 2022 तक भरे जाएंगे. राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि “राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा लिखित परीक्षा राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने की संभावना है तथा आवश्यकता होने पर उपखण्ड एवं तहसील मुख्यालयों पर भी आयोजित की जा सकेगी। आवेदनों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए लिखित परीक्षा दो या अधिक पारियों में आयोजित की जा सकेगी।”

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार “परीक्षा के माह व दिनांक के संबंध में सूचना यथोचित समय पर अलग से प्रसारित की जाएगी। परीक्षा आयोजित किए जाने वाले स्थान माह एवं दिनांक में परिवर्तन करने का अधिकार राजस्थान उच्च न्यायालय के पास सुरक्षित है। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र आवंटन एवं उसमें परिवर्तन करने का एकमात्र अधिकार राजस्थान उच्च न्यायालय के पास सुरक्षित है।”

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

Rajasthan High Court LDC Vacancy 2022 Important Links

Rajasthan High Court LDC 2022 Form Start22 August
Last Date to Apply Online22 September
Official NotificationClick Here
Syllabus pdfClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here

Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022 in Hindi डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी सिलेबस 2022 पीडीएफ़ का लिंक ऊपर दिया गया है.

Rajasthan High Court LDC Vacancy 2022 में टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के टाइपिंग टेस्ट में हिन्दी और इंग्लिश में 8000 Key Depressions प्रति घंटे की स्पीड होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Latest Mock Test

Related Articles