SSC CGL 2022 Notification Out for 20,000 Posts, Apply Online at ssc.nic.in

Admin
Admin
8 Min Read

SSC CGL 2022 Notification: SSC CGL Vacancy 2022, एसएससी कम्बाइन्ड ग्रैजूएट लेवल (SSC CGL) 2022 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एसएससी (Staff Selection Commission) द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में 20000 से ज्यादा ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर भर्ती की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही इस बार SSC CGL का एग्जाम पैटर्न भी चेंज कर दिया गया है. इस बार अभ्यर्थियों का चयन Tier-1 और Tier-2 परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा. इस बार Tier-3 हटा दिया गया है. SSC CGL 2022 के लिए ऑनलाइन एप्पलीकेशन फॉर्म 17 सितंबर से 08 अक्टूबर 2022 तक भरे जा सकेंगे. SSC CGL Vacancy 2022 की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है.

SSC CGL 2022 Vacancy Details

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने SSC CGL 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत सरकारी मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप B और ग्रुप C के लगभग 20,000 अधिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. एसएससी कम्बाइन्ड ग्रैजूएट लेवल एग्जाम के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. एसएससी सीजिएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 सितंबर 2022 निर्धारित है. आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताई गई परीक्षा के लिए योग्यता सुनिश्चित कर लें. एसएससी सीजिएल वैकेंसी 2022 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

SSC CGL 2022Vacancy Details
Exam AuthorityStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC CGL Exam 2022
Post NameVarious
Total Posts20,000+
CategoryGovt. Jobs
Official Websitessc.nic.in
Join TelegramClick Here

SSC CGL Vacancy 2022 Age Limit

एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2022 के लिए विभिन्न पदों हेतु अलग-अलग आयु सीमा का प्रावधान है.

Name of PostMinistry/Department/
Office/ Cadre
Age Limit
Assistant Audit OfficerIndian Audit & Accounts
Department under C&AG
Not exceeding 30
years.
Assistant Accounts OfficerIndian Audit & Accounts
Department under C&AG
Not exceeding 30
years.
Assistant Section OfficerCentral Secretariat Service20-30 years
Assistant Section OfficerIntelligence BureauNot exceeding 30
years.
Assistant Section OfficerMinistry of Railway20-30 years
Assistant Section OfficerMinistry of External Affairs20-30 years
Assistant Section OfficerAFHQ20-30 years
Assistant Section OfficerMinistry of Electronics and
Information Technology
Not exceeding 30
years.
Assistant/Assistant
Section Officer
Other Ministries/ Departments/
Organizations
Not exceeding 30
years.
Inspector of Income TaxCBDTNot exceeding 30
years
Inspector, (Central Excise)CBICNot exceeding 30
years
Inspector (Preventive
Officer)
CBICNot exceeding 30
years
Inspector (Examiner)CBICNot exceeding 30
years
Assistant Enforcement
Officer
Directorate of Enforcement,
Department of Revenue
Up to 30 years
Sub InspectorCentral Bureau of Investigation20-30 years
Inspector PostsDepartment of Post, Ministry of
Communication
Not exceeding 30
years
InspectorCentral Bureau of Narcotics,
Ministry of Finance
Not exceeding 30
years
AssistantOther Ministries/ Departments/
Organizations
Not exceeding 30
years
Divisional AccountantOffices under C&AGNot exceeding 30
years
Sub InspectorNational Investigation Agency
(NIA)
Up to 30 years
Sub-Inspector/Junior
Intelligence Officer
Narcotics Control Bureau (MHA)Not exceeding 30
years
Junior Statistical OfficerMinistry of Statistics
&Programme Implementation.
Up to 32 years
AuditorOffices under C&AG18-27 years
AuditorOffices under CGDA18-27 years

आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की गई है. आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी. आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

SSC CGL Vacancy 2022 Application Fee

SSC CGL 2022 Application Fee: एसएससी सीजिएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹ 100 निर्धारित किया गया है. भारत सरकार के नियमानुसार आरक्षित जाति (SC), आरक्षित जनजाति (ST), विकलांग (PwD) वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों और भूतपूर्व सरकारी कर्मचारियों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है अर्थात इन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

SSC CGL Vacancy 2022 Education Qualification

SSC CGL Educational Qualification: एसएससी सीजिएल भर्ती 2022 के सभी पदों के लिए सामान्य शैक्षणिक योग्यता के रूप में अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान है. एसएससी सीजिएल भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

नोट: यद्यपि जो अभ्यर्थी अभी स्नातक कोर्स के फाइनल ईयर में अपीयर हुए है, वो भी एसएससी सीजिएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते है. तथापि कट ऑफ जारी होने से पहले उनकी स्नातक डिग्री कम्प्लीट हो जानी चाहिए.

How to Apply SSC CGL 2022 Exam

एसएससी सीजिएल भर्ती 2022 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को निम्न प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।
  • फिर वेबसाईट के होमपेज पर लॉगइन सेक्शन पर जाएं.
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है तो अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगइन कर लें. नए उम्मीदवार की स्थिति में ‘New User? Register Now’ पर क्लिक करें.
  • फिर अपनी आधारभूत जानकारी फिल करके रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट करें. रजिस्ट्रेशन नंबर आपको दिए गए मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी पर भेज दिए जाएंगे.
  • अब फिर से होमपेज के लॉगइन सेक्शन में जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन हो जाएं.
  • अब आपको SSC CGL 2022 का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी ध्यान से भरना है.
  • फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें और अगर आपकी श्रेणी में आवेदन शुल्क लागू है तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिन्ट कर सकते है.

SSC CGL 2022 Important Dates Links

SSC CGL 2022 Form Start17 Sept. 2022
Last Date to Apply Onlien08 Oct. 2022
Apply Online LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

What is the last date of the SSC CGL 2022 Online Form?

The last date of the SSC CGL 2022 application form is 08 October 2022.

How to Apply For SSC CGL 2022?

The online application form filling process is given above in this article.

Share This Article
Leave a comment